Wednesday, February 3, 2016

Gautameswar temple where partially broken shivaling worshipped

Gautameswar temple 
 
रतलाम से लगभग सौ किमी दूर राजस्थान सीमा मे अरनोद नामक स्थान पर एक ऐसा अति प्राचीन धार्मिक स्थल है जिसके बारे मे बहुत कम लोग जानते है। वह है गौतमेश्वर महादेव का मदिर | हिन्दू धर्म शास्त्रो मे खण्डित देवी देवताओ की प्रतिमाओं, खंडित शिवलिंगों एवं तस्वीरों का पूजन वर्जित माना गया है पौराणिक मान्यताओं के अनुसार खंडित देवी देवताओं की प्रतिमाओं को विसर्जित कर प्रथा है | किन्तु संभवतः विश्व मे एक मात्र ऐसी जगह सिर्फ गौतमेश्वर महादेव है जिनके दो भागों मे विभाजित एवं पूर्ण रुप से खण्डित शिवलिंग की पूजा अर्चना होती है आराधना होती है।
क्या है खण्डित शिवलिंग की कहानी :- मोहम्मद गजनबी जब सभी हिन्दू मंदिरों पर आक्रमण करते हुए यहां पहुंचा तो उसने गोतमेश्वर महादेव शिवलिंग को भी खंडित करने का प्रयास किया । प्राचीन कथाओं के अनुसार शिवलिंग पर प्रहार करने पर भोलेनाथ ने अपना चमत्कार दिखाने के लिए पहले तो शिवलिंग से दूध की धारा छोडी, दुसरे प्रहार पर उसमे से दही की धारा निकली और जब गजनवी ने तीसरा प्रहार शिवलिंग पर किया तो भोलेनाथ क्रुध हो गये इसके पश्चात शिवलिंग से एक आंधी की तरह मधुमखियों का झुंड निकला जिसने गजनवी सहित उसकी पुरी सेना को परास्त किया। यहां पर गजनवी ने भोले की शक्ति का स्वीकारते हुए शीश नवाया मंदिर का पुन: निर्माण करवाया और एक शिलालेख भी लगाया कि यदि कोई मुसलमान हमला करेगा या बुरी नजर से देखेगा तो वह सुअर की हत्या का दोषी होगा, इसी प्रकार यदि कोई हिन्दू इस मंदिर पर बुरी नजर डालेगा या नुकसान पहुंचाने की कोशीश करेगा तो वह गौहत्या का भागी बनेगा। आज भी यह शिलालेख यहाँ मौजूद है और उस पर सुअर तथा गाय का चित्र भी बना हुआ है

Amazing Idian Temples where Sun touches diety

Sun's Rays Passes Over Shiva Linga at Gavi Gangadhareshwara Temple, Bangalore  


Arasavilli Suryanarayana Temple(Sun rays will fall on main diety once in an year)
 

Monday, February 1, 2016

Cobra worship of shivaling - magic

तमिलनाडु के थेप्परुमनल्लुर स्थित शिव मंदिर में एक ऐसा करिश्मा देखने को मिला जिसने सभी को चौंका दिया. साल 2010 में रोज़ाना की आरती के दौरान मंदिर में मौजूद पुजारी ने देखा कि एक कोबरा अपने मुंह से पेड़ से पत्ती तोड़कर शिवलिंग पर चढ़ा रहा है. ऐसा उसने एक नहीं दो-तीन बार किया. इसके बाद ये किस्सा आम लोगों के बीच बेहद चर्चित हुआ

7 th door of Anantpadmnabh temple Kerala, India

तमिलनाडु में मौजूद प्राचीन मंदिर अनंतपद्मनाभ स्वामी को लेकर कई कहानियां प्रचलित हैं. वहां एक रहस्यमयी बड़ा दरवाज़ा मौजूद है और ऐसी मान्यता है कि सिद्ध साधु ही गरुड़ मंत्र के ज़रिए इसे खोल सकता है. खैर इस दरवाज़े के पीछे का सच क्या है ये किसी को नहीं मालूम है. कुछ लोगों के मुताबिक दरवाज़े के पीछे से अरब सागर की आवाज़ सुनाई देती है जबकि कई लोगों का मानना है कि वो आवाज़ वहां मौजूद सांपों की है. 

यगंती मंदिर कॉ नंदी बैल

नंदी का बढ़ता आकार

देशभर में भगवान शिव के कई करिश्माई मंदिर मौजूद हैं लेकिन आंध्र प्रदेश के कुरनूल में मौजूद यगंती मंदिर उनमें बेहद ख़ास है. ऐसी कहानी प्रचलित है कि वहां मौजूद पत्थर के नंदी बैल का आकार साल दर साल बढ़ता जा रहा है. इसके कारण मंदिर प्रशासन को वहां मौजूद एक खम्बे को भी हटाना पड़ा. वहां रहने वाले लोगों के मुताबिक पहले वो नंदी बैल की परिक्रमा करते थे लेकिन बढ़ते आकार के कारण अब वो संभव नहीं है

BhogaNandeeshwara temple of Bangalore India

CHARMING CHOLA STYLE at BHOGANADEESWARA TEMPLE:

One of the most ornate temples of the Dravidian style of temple Architecture, this 1200 year old Bhoganandeeswara Temple is rich in unique sculptural styles and inscriptions.

The Bhoganandeeswara temple complex has 3 temples (all dedicated to Lord Shiva) each built in a distinct style by dynasties of different ages.

'The Arunachaleshwara temple' was built by the Nolambas, 'Uma Maheshwara Temple' with ornate pillars was built by the Hoysalas and the main temple-' Bhoga Nandeeshwara Temple' with a majestic Shiva Linga was built by the Cholas. (Some Historians differ it was originally built by Ganga rulers. But if you take a closer look, you can definitely find Chola style in it. I think there might be some later additions by Cholas).

The Kalyana Mandapa and the Tulabhara Mandapa, the large temple tank and outer walls were later added by the Vijayanagara rulers.

Many of the sculptural niceties reminded me the sculpting style at Amirthakadeswara Temple at Melakkadambur, Tamilnadu.

To compare similarities, view posts on Melakkadambur :
https://www.facebook.com/madhujagdhishsculptureenthusiast/photos/a.1532131683719475.1073741828.1527945810804729/1600093663589943/?type=3 

ASI have recorded the copper plate inscriptions of Bana rulers(810CE) and stone  inscriptions of Rashtrakuta, Cholas and the Vijayanagara rulers.

One of the oldest temples of Karnataka, the Bhoganandeeswara temple is located in Nandhi Village at the foot Nandhi Hills, 60 km from South Indian Metro City Bengaluru.


Who built Kathmandu

ANCIENT KATHMANDU : 

 Gunakamadeva built Kantipura, the modern Kathmandu at the junction of the rivers Vagmati and Vishnumati in Kaliyuga 3824 (722 CE).

Shown here : Raj ghat on the Bagmati river near Pashupatinath Temple in Kathmandu