Tuesday, August 30, 2016

Shiv Dayal Singh, the founder of Radhaswami- Better than TAJ MAHAL






आज हम आपको एक ऐसे ही मंदिर के बारे में जानकारी देने जा रहें हैं जो की पिछले 112 साल से लगातार बनाया जा रहा है। लोगों का कहना है कि यह मंदिर ताजमहल को भी पीछे छोड़ देगा। इस मंदिर में 200 लोग कार्य पर लगे हुए हैं, इसको बनाने में अभी तक 4 पीढियां बीत चुकी हैं और लोगों का अनुमान है कि इस मंदिर का कार्य पूरा होने में अभी 10 साल और लगेंगे। इस मंदिर को बनाने में अभी तक 400 करोड़ रूपए का खर्च आ चुका है। आइये जानते हैं इस मंदिर के कुछ इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स
1- यह मंदिर राधा-स्वामी मत के सबसे पहले गुरु पूरन धानी महाराज की समाधि स्थल के रूप में उनकी याद में बनाया जा रहा है।
2- इस मंदिर का निर्माण ताजमहल के सामने ही दयाल बाग आगरा में किया गया है।

3- इस मंदिर की नींव ताजमहल की ही तरह 52 कुओं पर रखी गई है।i16
Soami Bagh Temple1IMAGE SOURCE:
1- यह मंदिर राधा-स्वामी मत के सबसे पहले गुरु पूरन धानी महाराज की समाधि स्थल के रूप में उनकी याद में बनाया जा रहा है।
2- इस मंदिर का निर्माण ताजमहल के सामने ही दयाल बाग आगरा में किया गया है।
3- इस मंदिर की नींव ताजमहल की ही तरह 52 कुओं पर रखी गई है।
Soami Bagh Temple2IMAGE SOURCE:
4- इस मंदिर के पिलर, जमीन के अंदर 50 से 60 फीट की गहराई पर पत्थर डाल कर बनाये गए हैं।
5- इस मंदिर के गुम्बद को इस प्रकार से बनाया गया है की किसी प्रकार का तूफान या भूकंप इस मंदिर को कोई क्षति नहीं पंहुचा सकता है।
6- इस मंदिर के निर्माण की शुरुआत 1904 में हुई थी और अब तक 112 साल बीत चुके हैं।

No comments:

Post a Comment