Showing posts with label नीमराना फोर्ट पैलेस. Show all posts
Showing posts with label नीमराना फोर्ट पैलेस. Show all posts

Friday, October 30, 2015

नीमराना फोर्ट पैलेस राजस्थान

देश के स्वर्णिम इतिहास की गाथा :–
एक येसा स्वीमिंग पूल जो 550 साल पहले पहाड़ को काटकर बना 10 मंजिला किला, ऊपर है स्वीमिंग पूल…..!
राजस्थान के पहाड़ और उनपर बसे भव्य और रहस्यों से भरे किले प्रदेश को एक नई पहचान दिलाते हैं। इनकी रोचकता इतनी है कि देशी-विदेशी सैलानी यहां भारी संख्या में देखेजा सकते हैं। अरावली की पहाडिय़ों पर स्थित नीमराना फोर्ट पैलेस उनमें से एक है। इस किले का निर्माण लगभग 550 साल पहले सन 1464 में हुआ था। नीमराना फोर्ट पैलेस रिसोर्ट के रूप में इस्तेमाल की जा रही भारत की सबसे पुरानी ऐतिहासिक इमारतों में से एक है।
इसके निर्माण की कहानी बेहद दिलचस्प है ….10 मंजिलें इस विशाल किले को तीन एकड़ में अरावली पहाड़ी को काट कर बनाया गया है। यही कारण है कि इस महल में नीचे से ऊपर जाना किसी पहाड़ी पर चढ़ने का अहसास कराता है।
नीमराना कि भीतरी साज-सज्जा में काफी छाप अंग्रेजों के दौर की भी देखी जा सकती है। ज्यादातर कमरों की अपनी बालकनी है जो आस-पास की भव्यता का पूरा नजारा प्रदान करती है। यहां तक की इस किले के बाथरूम से भी आपको हरे-भरे नजारे मिल जायेंगे।
10 मंजिल वाले इस पैलेस में हैं 50 कमरे…..
दस मंजिलों पर कुल 50 कमरे इस रिसोर्ट में हैं। इसे 1986 में हेरिटेज रिसोर्ट के रूप में तब्दील कर दिया गया। यहां नजारा महल और दरबार महल में कॉन्फ्रेंस हाल है।
पैलेस में बदले इस किले में कई रेस्तरां बने हैं। नाश्ते के लिए राजमहल व हवामहल तो खाने के लिए आमखास, पांच महल, अमलतास, अरण्य महल, होली कुंड व महा बुर्ज बने हुए हैं। इस किले की बनावट ऐसी है कि हर कदम पर शाही ठाठ का अहसास होता है।
यहां पर बने हर कमरे का अलग नाम है, देव महल से लेकर गोपी महल तक। नीमराना की एक खास बात यह है कि यहां कमरे केवल दिन भर के इस्तेमाल के लिए भी मिल जाते हैं और अगर आप खाली सैर करना चाहते हैं तो मामूली शुल्क देकर दो घंटे के लिए महल की भव्यता का लुत्फ उठा सकते हैं।
नीमराना ऐतिहासिक दृष्टि से भी काफी महत्वपूर्ण है। इसे पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने अपनी राजधानी के रूप में चुना था। पृथ्वीराज चौहान की 1192 में मुहम्मद गौरी के साथ जंग में मौत हो गई थी। इसके बाद चौहान वंश के राजा राजदेव ने नीमराना चुना लेकिन यहां का निर्माता मियो नामक बहादुर शासक था। चौहानों से जंग में हारने के बाद मियो ने अनुरोध किया कि उस जगह को उसके जगह का नाम दे दिया जाये, तभी से इसे नीमराना कहा जाने लगा।